बिजनौर में तेंदुए को रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाया

leopard-tendua-at-bijnore

बिजनौर में एक तेंदुए को कुछ लोगों ने रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे पिंजरे में बंद करने अपने साथ ले गयी। यह घटना स्योहारा थाना क्षेत्र के टांडा गांव में सोमवार सुबह घटी जब करीब दो साल का तेंदुआ आबादी में घुस आया।

एक तेंदुआ कहीं से भटकता हुआ मुर्गी फार्म में घुस गया। वहां वह अटक गया। फार्म के मालिक दिनेश चौहान और उनके नौकर ने उसे पकड़कर रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया।

सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि तेंदुआ लगभग दो साल का है।

बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा जिलों में तेंदुए का आतंक रहा है। अमरोहा में अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है, जबकि उसके देखे जाने की घटनायें रोज सुनने को मिल रही हैं।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम बिजनौर.