मुरादाबाद की मेयर बीना अग्रवाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

beena-agarwal-died-moradabad-mayor

मुरादाबाद की मेयर और भाजपा नेत्री बीना अग्रवाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 62 साल की थीं। दिल्ली के एक निजि अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

देर रात बीना अग्रवाल को दिल का दौरा पड़ा था। उसके बाद उन्हें चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजन उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल ले गये, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनका निधन सुबह हो गया। उनके पति विनोद अग्रवाल ने मेयर बीना अग्रवाल की मौत की पुष्टि की।

मुरादाबाद-की-मेयर-बीना-अग्रवाल

बीना अग्रवाल 2002 में पहली बार मुरादाबाद की मेयर चुनी गयी थीं। दूसरी बार 2012 में वे मुरादाबाद की मेयर बनीं। उस दौरान बीना अग्रवाल करीब 70 हजार वोट से जीती थीं।

बीना अग्रवाल के दो पुत्र और एक पुत्री है। उनके पति विनोद अग्रवाल मुरादाबाद के जानेमाने पीतल निर्यातक हैं। विनोद अग्रवाल भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

उनका पार्थिव शरीर आज शाम छह बजे तक मुरादाबाद में प्रभात मार्केट स्थित निवास पर पहुंचेगा। शवयात्रा कल दिन में ब्रजघाट के लिए रवाना होगी।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम मुरादाबाद.