प्रदेश कार्यकारिणी से राहुल का इस्तीफा

राहुल-कौशिक

वरिष्ठ सपा नेता राहुल कौशिक ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। एमएलसी बनाये जाने वाले 11 लोगों की सूची में नाम न होने से नाराज उन्होंने यह निर्णय लिया। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ जाकर सौंपा। उन्होंने सपा नहीं छोड़ी। फिलहाल वे लखनऊ डटे हुए हैं तथा थोड़ा इंतजार कर अगला कदम उठायेंगे।

राहुल कौशिक के आवास पर आकर सपा के शीर्ष नेता आश्वासन देते रहे हैं.


उल्लेखनीय है कि राहुल कौशिक सपा के संस्थापक सदस्य तथा पूर्व मंत्री स्व. रमाशंकर कौशिक के बेटे हैं। वे बीते आठ वर्षों से सपा में अति सक्रियता से संलग्न हैं। फिर भी उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद नहीं दिया गया।

उनके आवास पर आकर सपा के शीर्ष नेता आश्वासन देते रहे हैं, लेकिन उन्हें पार्टी में वह दायित्व नहीं दिया गया जिसका वे स्वयं को अधिकारी मानते हैं।

इस बार वे काफी आश्वस्त थे कि उन्हें विधान परिषद या राज्यसभा में से किसी न किसी सदन में पार्टी भेजेगी लेकिन इस बार भी वे निराश ही हुए। इसे लेकर उनके समर्थक भी निराश हैं।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम गजरौला.