युवा रालोद के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सैनी ने पार्टी के मुखिया चौधरी अजीत सिंह से मांग की है कि इस बार विधानसभा चुनाव में नवयुवकों को प्रमुखता से उम्मीदवार बनायें। सैनी हाल ही में अपने साथियों के साथ चौधरी से मिलकर यहां लौटे हैं। धर्मेन्द्र सैनी के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल ने रालोद मुखिया को क्षेत्र और बिरादरी के लोगों की समस्याओं की जानकारी दी। किसानों की बदहाली का विवरण दिया।
चौ. अजीत सिंह ने इन समस्याओं को जिला स्तर पर उठाने की सलाह दी।
सैनी के अनुसार उनकी मांगों तथा सलाह पर चौधरी ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
धर्मेन्द्र सैनी के साथ निर्दोष सैनी, प्रमोद सैनी, होमपाल सैनी, सचिन सैनी, कपिन सैनी, राकेश सैनी, विजयपाल सैनी, आलोक सैनी, मोहित सैनी, गौतम सैनी मौजूद थे।