वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष बंसल ने कहा है कि भले ही स्वच्छता अभियान के प्रति केन्द्र की भाजपा सरकार बहुत गंभीर है लेकिन जबतक आम नागरिक इसमें सहभागिता नहीं निभायेगा तबतक वांछित सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने मकान, दुकान और कार्यस्थल के सामने तथा आसपास स्वच्छता बनाये रखनी होगी। इसका लाभ भी हम सभी को मिलेगा। हमें कूड़ा-करकट इधर-उधर सड़कों पर फेंकने के बजाय कूड़ेदान में डालना चाहिए। पालिका परिषद को भी नगर क्षेत्र में सभी जरुरी स्थानों पर कूड़ेदान रखवाने होंगे और उनकी निगरानी भी रखनी होगी।
भाजपा नेता ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि नगर की कुछ दुकानों के सामने दुकानदार भी गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं। इससे शहर में अनावश्यक गंदगी और विभिन्न बीमारियां फैल रही हैं। गर्मी के मौसम में यह और भी खतरनाक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि गंदगी को रोकें, तथा स्वच्छता पर ध्यान दें। सुभाष बंसल ने स्वच्छ जीवन और स्वच्छ विचारों को एक दूसरे का पूरक बताया।