उसने शराब के लालच में 70 रुपये में चारपाई का सौदा कर दिया तो उसके भतीजे को वह नागवार गुजरा। उसने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। क्षुब्ध अधेड़ बाद में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली।
अमरोहा जिले में रहरा थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला अधेड़ नशे का आदी भी बताया जाता है। शराब की लत के चलते उसने पैसा न होने के कारण घर में रखी एक चारपाई मात्र 70 रुपये में बेच दी जिसे लेकर उसके भतीजे ने उसे खूब डांटा। डांट से क्षुब्ध व्यक्ति ने गांव के एक खंडहर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक अपने भतीजे के साथ रहता था। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया।