शौचालय नहीं बनवाए जाने से ग्रामीण खफा हैं। उन्होंने चौधरपुर पायतीं कला मार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि प्रशासन की ओर से उनकी अनदेखी की जा रही है। बार-बार मांग करने पर भी उनके गांव करनपुर में शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा रहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि जोया ब्लॉक की ग्राम पंचायत करनपुर में शौचालय के लिए सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीण कई बार प्रधान भूरे पाशा के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर अपनी बात रख चुके, मगर किसी ने कोई गौर नहीं किया। उनके गांव में दौ सौ परिवार से अधिक रहते हैं, जिन्हें शौचालय नसीब नहीं है।
करनपुर के ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। वहां वे धरना देकर अपनी मांगों को रखेंगे।
इस दौरान जीशान, अरकान, साजिद अली, एहसान, वाजिद, नईमा, आसिम आदि मौजूद रहे।