भाजपा में वरुण, योगी, स्मृति के बाद राजनाथ की चर्चा शुरु

राजनाथ सिंह का नाम चर्चा में

भारतीय जनता पार्टी के पास चेहरों का अकाल नहीं पड़ा है। पार्टी में बीच-बीच में कभी योगी आदित्यनाथ का नाम चर्चा में रहा, कभी वरुण गांधी और एक-आध बार स्मृति ईरानी का नाम भी उनके समर्थकों ने उछाला।

अब राजनाथ सिंह का नाम चर्चा में आना शुरु हुआ है। माना जा रहा है कि भाजपा चाहती है कि उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐसा चेहरा घोषित किया जाये जिसपर पार्टी में आम सहमति बने।

लेकिन सवाल दूसरा भी उठता है कि क्या ऐसा हो पायेगा?

अमित शाह हाल में कह चुके कि प्रदेश में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह जैसी सरकार चाहिए.


योगी आदित्यनाथ का नाम चर्चा में

योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने तो अमित शाह की एक सभा में योगी के नाम के नारे तक लगाये थे.


देखने में तो सब आसान लगता है। अमित शाह हाल में कह चुके कि प्रदेश में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह जैसी सरकार चाहिए। इसका मतलब जो भी निकाला जाये, मगर आम सहमति बनना आसान नहीं।

शुरुआत से देखा जाये तो वरुण गांधी, फिर योगी और सबसे बाद में स्मृति ईरानी। कल्याण सिंह प्रचार भी कर पाने लायक होंगे अपनी उम्र की वजह से, यह कहना मुश्किल है। वहीं राजनाथ सिंह प्रचार में जुट गये हैं।

असम की तर्ज पर भाजपा को नाम पहले ही और जल्द ही घोषित करना होगा। वरना बिहार और दिल्ली वाला हाल हो सकता है।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम के लिए अमित कुमार.