सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद ने अमरोहा जिले में चार मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त कर दिये हैं। संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। मेडिकल स्टोर के मानक पूरे नहीं हुए बताये गये हैं।
मानक पूरे करने के लिए मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिया गया था जिसके बाद भी मानक पूरे नहीं हुए। उसके बाद उनपर कार्रवाई की गयी और उनके लाइसेंस निरस्त कर दिये गये।
औषधि निरीक्षक पीयूष कुमार ने कहा कि लाइसेंस निरस्त हुए हैं। आगे की कार्रवाई की जायेगी और जांच चल रही है।
इन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त हुए हैं -चन्द्र किशोर मेडिकल स्टोर सैदनगली, सम्राट मेडिकल स्टोर, मंडी चौब, अमरोहा आदि।
उधर औषधि निरीक्षक ने जिले में 6 से अधिक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। उनके रिकॉर्ड देखे, दवाओं के सैंपल भी लिये गये। सैंपलों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है।
इस दौरान इल्मा मेडिकल स्टोर हसनपुर, निदा मेडिकल स्टोर सैदनगली, ख्वाजा मेडिकल स्टोर डिडौली, राना मेडिकल स्टोर हसनपुर आदि पर छापामारी हुई।
मेडिकल स्टोरों से आठ दवाओं के सैंपल लिए गये हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।