हरियाणा की उपायुक्त अनीता ने खड़े किये प्रकाश सिंह रिपोर्ट पर सवाल

हरियाणा में जाट आंदोलन

हरियाणा में जाट आंदोलन पर प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। झज्जर की उपायुक्त अनीता यादव ने कहा है कि प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है। यह बात उन्होंने एक चैनल से बातचीत के दौरान कही।

प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट में झज्जर की उपायुक्त अनीता यादव की कार्यप्रणाली पर गंभीर टिप्पणी की गयी है।

अनीता यादव ने कहा कि उनका पक्ष जाने बगैर उनके बारे में लिखा गया है। इसमें पुलिस को बचाने की कोशिश हो रही है।

उपायुक्त अनीता ने कहा कि उन्होंने जाट आंदोलन के समय काम किया। हम मौके पर रहे और हमने अपनी जान की परवाह भी नहीं की। जबकि जिन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और थाने खाली करवाये उन्हें क्लीन चिट दी गयी। उन्हें बहादुरी पुरस्कार दिया।

प्रकाश सिंह कमेटी पर सवाल उठाते हुए और झूठ का पुलिंदा करार देते हुए अनिता यादव बोलीं कि झज्जर पुलिस के कारण मामला बिगड़ा। पहली बार किसी जिले के सभी थाने और चौकियां खाली करवायी गयीं। जिला पुलिस रहित बनकर रह गया था।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम के लिए मोहित सिंह.