चेतन चौहान बने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के चेयरमैन

chetan chauhan

पूर्व सांसद चेतन चौहान को भारत सरकार ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) का चेयरमैन मनोनीत किया है। यह पद केन्द्र के राज्यमंत्री के समकक्ष होता है।

चेतन चौहान ने कहा कि देश-विदेश में निफ्ट के संस्थानों में दस हज़ार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। निफ्ट विश्व के टॉप 50 संस्थानों में शामिल है। चौहान का कहना है कि वे इसे दुनिया के टॉप 25 में शामिल कराना चाहते हैं। वे अभी से इस प्रयास में लग गए हैं।

चेतन चौहान को मिले इस पद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस खबर के फौरन बाद उनके कट्टर समर्थक रामकृष्ण चौहान के स्कूल में भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया।

पूर्व विधायक तोताराम, उनके बेटे जिला पंचायत सदस्य राजीव तरारा, वीर सिंह भगतजी, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह औलख, रामवीर सिंह, अशोक कुमार कश्यप, सोनू कश्यप, सूरजभान गोयल, आदि ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की।

रामृकष्ण चौहान ने कहा कि इस निर्णय से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है। इससे विधान सभा चुनाव में भाजपा को लाभ होगा।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम गजरौला.