अजित जोगी चाहते हैं 'रमन मुक्त’ छत्तीसगढ़, बनाई नई पार्टी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता रहे अजित जोगी ने नई पार्टी की घोषणा की। अभी पार्टी का नाम, झंडा और चुनाव चिन्ह तय नहीं हुआ है। इसका निर्णय पार्टी के सदस्यों की सहमति के बाद लिया जायेगा।

अजित जोगी ने कहा कि अब मैं आजाद हो गया हूं। छत्तीसगढ़ के फैसले अब दिल्ली के बजाय छत्तीसगढ़ में ही लिये जायेंगे।

अजित जोगी ने राज्य को 'रमन सिंह मुक्त' बनाने की बात जोर देकर कही। उन्होंने भाजपा की आलोचना की।

अजित जोगी ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ को टैक्स मुक्त राज्य बनायेंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारियां करनी शुरु कर दी हैं।

"अब मैं आजाद हो गया हूं. छत्तीसगढ़ के फैसले अब दिल्ली के बजाय छत्तीसगढ़ में ही लिये जायेंगे"


अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया और अजित जोगी के बेटे अमित जोगी और पत्नि रेणु जोगी भी उस समय मौजूद रहे। उनके अलावा दो कांग्रेसी विधायक भी मौजूद रहे।

उनकी पत्नि काटा इलाके से कांग्रेस विधायक हैं और अमित जोगी मरवाही से विधायक है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी अजित जोगी के कार्यक्रम में उपस्थित थे।

अजित जोगी के बेटे अमित जोगी को 2014 के टेप कांड के बाद इस साल निलंबित कर दिया गया था। उनपर 6 साल का निष्कासन लगा है। हालांकि अजित जोगी के निष्कासन का प्रस्ताव अभी लंबित है।

साथ ही यह भी कयास लगाये जा रहे थे कि अजित जोगी को कांग्रेस ने राज्यसभा का टिकट नहीं दिया इसलिए वे नई पार्टी बना सकते हैं।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम.