सूखे की मार झेल रहे ग्रामांचलों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से किसान बहुत परेशान हैं। सिंचाई पर्याप्त न होने से खेतों में फसलें झुलस रही हैं।
बहुत से गांवों में तीन-चार घंटे ही बिजली मिल रही है। किसान परेशान हैं तथा बिजली के लिए वे बिजलीघरों पर शिकायत करने जाते हैं तो उनपर सरकारी काम में बाधा की रिपोर्ट करने की धमकी देकर भगाने का प्रयास किया जाता है।
हसनपुर में जब किसानों ने बिजलीघर को घेरा तो किसानों पर झूठे आरोप लगाकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया।
ग्राम छज्जुपुरा माफी, मलेशिया, कुंआखेड़ा, जटपुरा, बाखरपुर, ककराला, महमूदपुर आदि गांवों में बिजली संकट से किसान परेशान हैं।