बिजली के लिए ग्रामीण पहुंचे सांसद के फार्म हाउस

सांसद के फार्म हाउस पर प्रदर्शन

बिजली व्यवस्था का अमरोहा जिले में बुरा हाल है। गांवों में तो बिजली आती ही कम है या उसके दर्शन देखे हुए दिनों बीत जाते हैं।

जलालपुर कलां गांव के लोग जब सांसद कंवर सिंह तंवर के झनकपुरी स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे तो गुस्से में थे। उन्होंने सांसद के फार्म हाउस पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। उनका कहना था कि उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई। हार कर वे सांसद के द्वार आये हैं। उन्हें उम्मीद है सांसद उनकी मांगों पर गौर करेंगे।

सप्ताह में कुछ दिन केवल दो-तीन घंटे को बिजली दी जा रही है. सिंचाई के अभाव में फसलें चौपट हो रही हैं.


ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनके गांव में बिजली के दर्शन दुर्लभ हो गये हैं। सप्ताह में कुछ दिन केवल दो-तीन घंटे को बिजली दी जा रही है। सिंचाई के अभाव में फसलें चौपट हो रही हैं। किसानों को आर्थिक और मानसिक क्षति हो रही है।

जलालपुर कलां के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव की बिजली फरीदपुर फीडर से हटाकर धनौरा या शहवाजपुर फीडर से जोड़ दी जाये। उससे बिजली व्यवस्था में सुधार हो सकता है।

ग्रामीणों ने सांसद कंवर सिंह तंवर को मांग पत्र सौंप दिया।

देखने वाली बात होगी कि सांसद ग्रामीणों की समस्या पर क्या रुख लेते हैं?

-गजरौला टाइम्स डॉट गजरौला.