मुरादाबाद में अलविदा जुमा और ईद के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं। जिलाधिकारी जुहैर बिन सगीर और पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने जामा मस्जिद तथा ईदगाह का मुआयना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यवस्थायें दुरुस्त की गयी हैं। प्रशासन ने अलविदा जुमा के लिए पूरे प्रबंध कर लिये हैं। ईद की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को प्रशासन चौकस है। पानी तथा साफ-सफाई और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था पूरी हो गयी है।
नमाजियों को किसी तरह कोई समस्या न हो इसके लिए समाजसेवी संस्थायें भी आगे आयी हैं। उन्होंने इसे लेकर गंभीरता दिखाई है।
एंटी राॅयट स्कायड यानि दंगा नियंत्रक दल पूरे दिन चौकन्ना रहेगा। रिजर्व में भी पुलिस बल तैनात रहेगा। ड्रोन के जरिये मुरादाबाद के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जाने की व्यवस्था की गयी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में कैमरे की नजर से कोई नहीं बच पायेगा, ऐसा प्रशासन दावा कर रहा है।
सीसीटीवी लगाये गये हैं जिनसे सीधे प्रशासन निगरानी करेगा और पल-पल की हलचल पर उसकी नजर रहेगी। वाकायदा पूरा एक प्लान तैयार किया गया है ताकि नमाजियों को किसी तरह की कोई समस्या न आये।