मुरादाबाद में सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें करीब डेढ़ सौ युवाओं ने भाग लिया था। उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा थी इस कारण साक्षात्कार का सिलसिला शाम तक जारी रहा। गुड़गांव की कंपनी की ओर से लिये गये साक्षात्कार में 21 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उनका साक्षात्कार सफल रहा।
सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक कमल किशोर का कहना था कि इस बार रोजगार मेला आॅफलाइन संपन्न हुआ। आगे सुधार किया जायेगा। उम्मीद है अगला मेला आॅनलाइन हो सकेगा।
हालांकि निदेशालय ने निर्देश दिये थे कि रोजगार मेला आॅनलाइन आयोजित किया जाये, मगर तकनीकि खामियों के कारण मेला आॅफलाइन हो सका। आॅनलाइन काॅल लैटर जारी न होना इस मुख्य कारण बताया जा रहा है।