अमरोहा जिले में तेंदुए का खौफ अभी कम नहीं हुआ है। लोग उसकी आहट पाकर ही सहम जाते हैं। ताजा घटना सैदनगली के कुआडाली गांव में घटी।
गांव में अंधेरा घिरते ही एक तेंदुआ घुस आया था। अपने बछड़े पर हमला करते तेंदुए को तोलाराम ने देख लिया। उसने चिल्लाना शुरु कर दिया। परिजन और आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये। लाठी, डंडे आदि के साथ जब लोग आये तो तेंदुआ वहां से भाग निकला। बछड़े की जान बच गयी, लेकिन वह थोड़ा ही घायल हुआ।
लाठी, डंडे आदि के साथ जब लोग आये तो तेंदुआ वहां से भाग निकला.
बाद में तेंदुए ने रात में खेत पर पानी दे रहे राजपाल और उसके दोनों बेटों पर हमला बोल दिया। उन्होंने लाठी और बल्लम से उसपर हमला किया। पलटवार से तेंदुआ घबराकर वहां से भाग गया। राजपाल हमले में घायल हो गया था।
जिले में तेंदुए का खौफ लंबे समय से जारी है। पिछले दिनों एक किसान की घबराहट में छत से गिरकर मौत हो गयी थी। लगभग रोज तेंदुआ क्षेत्र में कहीं न कहीं दिख जाता है।