बाइक सवार आया और महिला के कुंडल खींचकर भाग गया

cirme-women-pic

हसनपुर में चैन स्नेचिंग और कुंडल खींचने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की ओर से इसपर गौर न करने के कारण भी ऐसा हो रहा है। सुबह से लेकर शाम तक चैन स्नेचर इसी ताक में रहते हैं कि कोई शिकार फंसे और वे मौका देखकर चैन, कुंडल आदि खींचकर भाग निकलते हैं।

हाल में मंदिर से लौट रही एक महिला के कुंडल खींचकर बाइक सवार युवक फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर भीड़ भी एकत्रित हुई लेकिन तबतक युवक फरार हो चुका था। यह घटना हसनपुर के मोहल्ला होलीवाला की है। पीड़ित महिला कामिनी रस्तौगी ने कुंडल चोर को पकड़ने की मांग की है।

पिछले दिनों सुबह टहलने निकली एक महिला की सोने की चैन खींचकर एक युवक भाग गया था। उसपर भी पुलिस की काफी फजीहत हुई थी। अब यह नया मामला आया है।

लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से सुरक्षा का आश्वासन दिया जाता है। महिलाओं की सुरक्षा की चिंता किसी को नहीं है। बाजार या भीड़-भाड़ या सूनसान इलाकों में, कहीं भी महिलायें सुरक्षित नहीं हैं।

-हसनपुर न्यूज़.