जिला पंचायत सदस्य तथा भाजपा के जिला महामंत्री राजीव तरारा ने डींगरा मंडल के जटपुरा तथा सलानगला में कैंप लगाकर वोट बनवाये। इस अवसर पर लोगों को भाजपा की उपलब्धियां बतायीं और केन्द्र की तरह सूबे में भी समग्र विकास के लिए भाजपा की सरकार बनवाने का लोगों से आग्रह किया गया। जो लोग वोट बनने से वंचित थे उन सभी को बुलवाकर तरारा तथा उनके साथियों ने वोट बनवाये।
इस अवसर पर सोमप्रकाश सिंह, योगेन्द्र चौहान, सतीश कुमार, विपिन कुमार, रणवीर सिंह, जगवीर सिंह, भीम सिंह, नीरज चौहान, वृतपाल सिंह, रोहताश त्यागी, सतीश त्यागी, नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा महामंत्री राजीव तरारा पार्टी के बहुत ही समर्पित कार्यकर्ता हैं। वे अनवरत पूरे दिन क्षेत्र में भाजपा के प्रचार, प्रसार करने के काम में जुटे रहते हैं। लोग भी उन्हें सुख-दुख के मौकों पर याद करते हैं और वे तुरंत यथा स्थान, यथा समय पहुंचते भी हैं। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए दूसरे नेताओं से बहुत आगे हैं। उनके पिता पूर्व विधायक तोताराम का उन्हें पूरा मार्गदर्शन मिलता है। वे भी क्षेत्र में जनसेवा और पार्टी प्रचार में संलग्न हैं।
-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...