क्षेत्र के नवयुवकों ने एकत्र होकर देश की खातिर शहीद होने वाले जवानों को एक सभा कर श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता का संकल्प लिया। युवा नेता दीपक भड़ाना और देवेन्द्र विधूड़ी के नेतृत्व में सैकड़ों नवयुवक थाना चौक पर शिव मंदिर के सामने एकत्र हुए और शहीदों की याद में मोमबत्तियां जला कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर अमर जवान जिंदाबाद और भारत माता की जय का उद्घोष किया गया।
इस मौके पर दीपक भड़ाना ने सभी नवयुवकों का आहवान किया कि हम सभी को देश पर प्राण न्यौछावर करने को तैयार रहना चाहिए। हमारे वीर जवान दिन रात कठिन परिस्थितियों में रहकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं तथा शत्रु को घुटने टेकने को मजबूर कर रहे हैं। देश के लिए प्राणों की बाजी लगाने वाले इन बहादुरों को हमारा सलाम है। सारा देश उनके साथ है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...