सामाजिक, राजनीतिक तथा आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे जाट मजबूती से संगठित होने में जुट गये हैं। इस सिलसिले में यहां 9 अक्टूबर को एक विशाल जाट महासम्मेलन होने जा रहा है।
इस वीर, कमाऊ तथा देशभक्त बिरादरी की युवा पीढ़ी इस महासम्मेलन में जोरशोर से भाग ले रही है। आयोजकों ने समस्त जाट समाज का आहवान किया है कि सभी लोग दोपहर बारह बजे तक थाने के पास शुक्ला फार्म हाउस में एकत्र हो जायें तथा वक्ताओं के विचार सुनने के साथ अपनी बात भी रख सकते हैं। जाट महासम्मेलन अराजनैतिक कार्यक्रम है। इसलिए राजनीतिक लोग भी अपना सियासी कवच उतार कर विशुद्ध जाट के रुप में बिरादरी के महासम्मेलन में भाग लें।
जाट महासभा के ब्लाक अध्यक्ष तेजपाल सिंह के अनुसार बिरादरी और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली जाट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...