जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. गजरौला को इंडियन कैमिकल कांउसिल की ओर से मुंबई में आयोजित एक समारोह में आईसीसी अवार्ड-2015 से नवाजा गया। एक माह में कंपनी को तीन पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
उत्कृष्ट जल संसाधन प्रबंधन के लिए जुबिलेंट को सर्टिफिकेट ऑफ़ मेरिट दिया गया है। मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में आयोजित इस समारोह में देश की जानीमानी कंपनियों ने शिरकत की थी जिनमें ल्यूपिन इंडिया, गोदावरी वायो रिफायनरी, आईजीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एस्सार आयल आदि शामिल रहीं।
यह अवार्ड जुबिलेंट के इकाई प्रमुख सीबी भारद्वाज ने ग्रहण किया। इस दौरान उद्योग जगत से कई दिग्गत भी मौजूद रहे। एक माह में तीसरा सम्मान पाकर कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी गदगद हैं।
-टाइम्स न्यूज गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...