500 के पुराने नोट की सीमा गुरुवार को रात 12 बजे खत्म हो रही है।
अगर आपके पास 500 के पुराने नोट हैं तो 15 दिसंबर के बाद वे नहीं चलेंगे। सुनने में आ रहा था कि इन नोटों पर छूट बढ़ायी जा सकती है, लेकिन वित्त मंत्रालय ने छूट से इंकार किया है।
सरकार ने केवल जरुरी कार्यों के लिए 500 रुपये के पुराने नोट की मियाद 15 दिसंबर रखी थी। अब जबकि यह सीमा खत्म हो रही है, इसलिए पुराने नोट 30 दिसंबर तक किसी भी बैंक में जमा किये जा सकते हैं। 30 तारीख के बाद 500 और 1000 के पुराने नोट सिर्फ रिजर्व बैंक से ही बदले जा सकेंगे। रिजर्व बैंक पुराने नोटों को अगले साल 31 मार्च तक बदलेगा, जबकि एक हजार का पुराना नोट बीते 24 नवंबर से ही चलन से बाहर है।
गुरुवार आधी रात तक 500 रुपये का पुराना नोट सरकारी अस्पताल, सरकारी बस, मेडिकल स्टोर, रसोई गैस सिलेंडर लेने के वक्त, रेलवे टिकट काउंटर पर टिकट लेने, पेट्रोल पंप, शमशान घाट, मेट्रो स्टेशन, बिजली का बिल, एयरपोर्ट, आदि पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
-टाइम्स न्यूज़.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...