भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में विपक्षी दलों पर पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप जड़ते हुए भाजपा को उनका सच्चा हितैषी बताया।
भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में वक्ताओं ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि पिछड़ों के नाम पर दलों ने खुद को मजबूत किया। पिछड़े की मदद करने के लिए कोई कोशिश नहीं की गयी। सपा, बसपा या कांग्रेस सभी ने मिलकर विकास के नाम पर जनता को धोखा दिया है।
जरुर पढ़ें : 'डा. ढिल्लो या चेतन निकाल सकते हैं सीट'
पूर्व एमएलसी लोकेश प्रजापति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर बार विकास की बात की है। पार्टी दूसरे दलों की तरह नहीं है जो राजनीति के कारण जनता को भूल जाती है।
इस दौरान जिला महामंत्री राजीव तरारा, हरपाल सिंह, डा. उत्तम प्रजापति, आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...