सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए अमरोहा जिले में 6 परीक्षा केन्द्र बने

saint%2Bmary%2Bcbse%2Bexam%2Bcenter
राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही सीबीएसई परीक्षा तिथियां घोषित करेगा.


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की अगले साल होने वाली दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए अमरोहा जिले में 6 केन्द्र बनाये जायेंगे। इनपर साढ़े पांच हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

हालांकि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का अभी तक कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही सीबीएसई परीक्षा तिथियां घोषित करेगा।

इस बार जिन स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं :

अमरोहा में राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल, हिल्टन कान्वेंट पब्लिक स्कूल और लिटिल स्कालर्स एकेडमी.

गजरौला में सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल.

धनौरा में ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल.

हसनपुर में एचएसएम स्कूल.

अमरोहा जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या 28 है।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...