शराब माफिया के खिलाफ छात्र आंदोलित

deepak-bhadana-gajraula
शराब ठेकेदार ने उल्टे दीपक भड़ाना के खिलाफ ही चौकी पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। जबकि मुनीम ने दीपक भड़ाना को निर्दोष बताया.
deepak-bhadana-muradpur


छात्र नेता दीपक भड़ाना के खिलाफ थानाध्यक्ष और चौपला चौकी इंचार्ज नीरज कुमार द्वारा शराब माफिया के इशारे पर लिखी रिपोर्ट से छात्रों में रोष है। इस सिलसिले में हाइवे रिसोर्ट में इकट्ठा होकर छात्रों ने पुलिस की भर्त्सना की।

उल्लेखनीय है कि गजरौला मोडल शॉप पर मुनीम से कुछ युवकों का प्रिंट मूल्य से अधिक वसूलने पर विवाद हो गया था। दीपक भड़ाना ने दोनों पक्षों में जाकर बीच-बचाव कराकर मामला निपटा दिया था। परंतु बाद में शराब ठेकेदार ने उल्टे दीपक भड़ाना के खिलाफ ही चौकी पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। जबकि मुनीम ने दीपक भड़ाना को निर्दोष बताया।

deepak-bhadana-gajraula

छात्रों के अनुसार शराब माफिया और पुलिस की मिलीभगत से फर्जी एफआईआर दर्ज की गयी है। उन्होंने शराब माफिया और पुलिस के खिलाफ देर तक नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि भड़ाना के खिलाफ मामला निरस्त नहीं किया गया तो सारे छात्र एकत्र होकर शराब माफिया के खिलाफ आंदोलन छेड़ेंगे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...