पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के बीएचयू में राहुल गांधी पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे बोलना सीख रहे हैं।
मोदी बोले कि राहुल ने बोलना शुरु किया तो पता चला कि भूकंप की संभावना समाप्त हो गयी है। 2009 में पता नहीं चला था कि इस पैकेट में क्या है? अब पता चल रहा है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात के मेहसाणा में पीएम मोदी पर सहारा ग्रुप से 6 महीने में नौ बार पैसे लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने उस डायरी का जिक्र भी किया था जिसमें यह दर्ज हुआ है।
ऐसा ही आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी पीएम नरेन्द्र मोदी पर लगा चुके हैं।
मोदी ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा,'मुझे खुशी है कि वे बोलना सीख रहे हैं। जबसे उन्होंने बोलना सीखा है, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं।’
राहुल गांधी के भूकंप वाले बयान पर पीएम नरेन्द्र मोदी बोले,'अच्छा हुआ वे कुछ बोले। न बोलते तो बड़ा भूकंप आता। इतना बड़ा कि देश दस साल उससे निपट नहीं पाता। बोलने लगे तो भूकंप की संभावना भी खत्म हो गयी।’
नोटबंदी पर मोदी ने कहा कि देश ईमानदारी के रास्ते पर चल रहा है। विरोधी अपना संतुलन खो रहे हैं। सवा सौ करोड़ देशवासी देश के लिए लाइन में हैं।
मोदी ने कहा कि देश के कुछ नेता और राजनीतिक दल बेईमानों के साथ खड़े हो जायेंगे, ऐसा कभी नहीं सोचा था।
-गजरौला टाइम्स स्टाफ.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...