लगता है इस बार भी सपा नेता एम. चन्द्रा पिछली बार की तरह बिना जनसंपर्क के ही चुनाव जीतना चाहते हैं। हालांकि अभी उन्हें 2017 के लिए सपा ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
एम. चन्द्रा एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्हें उनकी अपनी पार्टी वाले चाहें या न चाहें लेकिन विपक्षी बसपा और भाजपा के कार्यकर्ता चाहते हैं कि उन्हें सपा उम्मीदवार बनाये तो उनके लिए चुनाव जीतना आसान रहेगा।
बसपा और भाजपा से जुड़े नेता मानते हैं कि एम. चन्द्रा बहुत ही कमजोर नेता हैं, यदि सपा उन्हें फिर से मैदान में लायेगी तो उनके लिए चुनाव जीतना आसान होगा।
पढ़ें : नौगांवा विधानसभा सीट : माहौल बसपा के पक्ष में, एकजुटता का आहवान
दरअसल यहां बसपा और भाजपा दोनों ही अपना मुकाबला सपा से मान रही हैं। ऐसे में इन दलों के नेता चाहते हैं कि सपा से मजबूत उम्मीदवार मैदान में आ गया तो उनके लिए मुश्किल होगी।
इसीलिए एम. चन्द्रा को मैदान में आने की बात कह रहे हैं। जबकि सपा नेता इस सीट पर जीत के लिए किसी मजबूत उम्मीदवार को चाहते हैं।
-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...