समाज को डायबिटिज़ मुक्त बनाने की दिशा में दिनांक 9 दिसंबर दिन शुक्रवार को नगर के जिंदल हॉस्पिटल में प्रसिद्द दवा निर्माता कम्पनी एमिल फार्मास्युटीकल (इंडिया) लिमिटेड के सौजन्य से एक विशाल डायबिटिज़ कैम्प का आयोजन किया जायेगा.
यह जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. जिंदल ने बताया कि इस शिविर का आयोजन जनमानस में शुगर की बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु किया जा रहा है. इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के मन में उठने वाली शंकाओं का समाधान किया जा सकेगा.
पूर्णतया निशुल्क इस शिविर में शुगर की जांच, विशिष्ट चिकित्सकीय परामर्श, शुगर के रोगियों को आहार सलाह एवं ब्लड प्रेशर की जांच आदि की जायेगीI रजिस्ट्रेशन हेतु जिंदल हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नंबर 9627040930 पर संपर्क कर सकते हैं.
-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...