एक महीने में कानपुर के पास दूसरा हादसा : 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 44 घायल

kanpur%2Btrain%2Baccident
रुरा स्टेशन के करीब अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रेलगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं.


उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के पास रुरा स्टेशन के करीब अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रेलगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। यह हादसा सुबह पांच बजे के करीब हुआ। 44 लोगों के घायल होने की भी खबर है। रेलवे विभाग ने किसी की मौत की पुष्टि नहीं की है। हादसा कानपुर से पचास किलोमीटर दूर रुरा और मेठा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है।

कानपुर के पास एक महीने में यह दूसरा हादसा हुआ है। 20 नवंबर को पुखरायां में हुए भीषण रेल हादसे में 145 लोगों की मौत हो गयी थी।

हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रुट को बंद कर दिया गया है। रेस्क्यू आपरेशन जारी है। घायलों को निकालने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। कुछ लोगों को हल्की चोट भी आयी हैं।

15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं जिनमें 13 स्लीपर क्लास के बताये जा रहे हैं।

कानपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं :
1. कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
2. इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
3. अलीगढ़- 0571-2404056,2404055
4. टूंडला- 05612-220338, 220339

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि दुघर्टना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी नजर बराबर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि रेलवे के अफसरों को फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंचने के आदेश दिये गये हैं।

20 नवंबर को कानपुर देहात रेलवे स्टेशन पुखरायां के पास सुबह सवा तीन बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेलगाड़ी पटरी से उतर गयी थी। इस हादसे में 14 डिब्बे पटरी से उतरे थे। हादसा इतना भीषण था कि 145 लोगों की मौत हो गयी थी और 175 से अधिक लोग घायल हुए थे। उस हादसे में अभी तक 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

-टाइम्स न्यूज़ स्टाफ.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...