टिकट कटने से खफा कपिल ने कहा -'वाल्मीकि समाज सपा का विरोध करेगा'

kapil%2Bchandra%2Bpicture
कपिल चन्द्रा ने विद्रोही तेवरों के साथ कहा कि इससे दलित समाज सपा से खफा है.


विधायक एम. चन्द्रा का टिकट कटने से खफा हुए उनके बेटे कपिल चन्द्रा ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उनको अभी भी भरोसा है कि उन्हें सपा से टिकट मिलेगा जबकि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई टिकट नहीं बदला जायेगा। टिकट जिताऊ उम्मीदवारों को खूब सोच समझकर दिये गये हैं।

टिकट कटने से लंबे समय से टिकट की उम्मीद लगाये बैठे कपिल चन्द्रा को घोर निराशा हुई है।

urvashi%2Bmukesh

उन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर यह भी आरोप मंढा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ खड़ा होने से उनके पिता का टिकट काटा गया है।

उन्होंने विद्रोही तेवरों के साथ कहा कि इससे दलित समाज सपा से खफा है। यदि हमें टिकट नहीं मिला तो चुनाव में वाल्मीकि समाज सपा का विरोध करेगा।

-टाइम्स न्यूज़ धनौरा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...