बाप पर बेटा भारी : अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन रद्द

akhilesh%2Bmulayam
शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी के सभी मतभेद खत्म. अब सभी मिलकर काम करेंगे.


समाजवादी पार्टी से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव का निष्कासान रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी शिवपाल यादव ने एक ट्वीट के जरिये दी।

शिवपाल यादव ने लिखा है : नेताजी के आदेश अनुसार अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव का पार्टी से निष्कासन तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। सब साथ मिलकर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ेंगे और पुनः उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे।




Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...