अखिलेश और रामगोपाल 6 साल के लिए सपा से दफा

mulayam%2Bsingh%2Byadav%2Bfb
'अखिलेश भी उनकी नहीं सुन रहे तथा रामगोपाल ने अखिलेश का भविष्य खराब कर दिया.'


सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि रामगोपाल ने पार्टी को कमजोर करने का काम किया है।

उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश भी उनकी नहीं सुन रहे तथा रामगोपाल ने अखिलेश का भविष्य खराब कर दिया।

मुलायम सिंह यादव ने क्या कहा :

रामगोपाल ने ना केवल अनुशासनहीनता की, बल्कि उन्होंने पार्टी को कमजोर करने और नुकसान पहुंचाने का काम किया.

मैंने दौरे किए, मीटिंग की, ट्रैक्टर पर चला, साइकिल पर चला और 11 महीने में पार्टी खड़ी की। और, आप मुझसे पूछते भी नहीं.

पार्टी को बचाने के लिए अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

अखिलेश मुझसे भी राय नहीं ले रहे हैं. रामगोपाल अखिलेश का भविष्य खत्म कर रहे हैं. ये मुख्यमंत्री समझ नहीं पा रहा है.
akhilesh-yadav-up

पिता-पुत्र और पार्टी : यूपी की सियासत का अजीब रंग 

सपा से छिन सकता है साइकिल चुनाव चिन्ह

उधर रामगोपाल यादव ने जल्द राष्ट्रीय अधीवेशन बुलाने का ऐलान कर दिया था। उसके बाद मुलायम सिंह यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री और उनके चाचा रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। मगर उससे पूर्व ही दोनों को सपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

अखिलेश यादव के समर्थकों ने नारेबाजी शुरु कर दी है। कार्यकर्ता सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं।

खबर है कि कुछ लोगों ने खुद को आग के हवाले करने की भी कोशिश की है।

-टाइम्स न्यूज़ स्टाफ.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...