नौगांवा सादात विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार चौ. जयदेव सिंह ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी ने किसानों, मजदूरों, दलितों तथा अल्पसंख्यकों का सबसे अधिक विकास कराया है।
उन्होंने कहा कि चार बार मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने गन्ना मूल्य हर बार बढ़ाया तथा दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के वंचित समुदाय के लिए बहुत काम किया। बहन मायावती पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।
ये विचार विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर गांव में आयोजित दो सेक्टरों के युवा सम्मेलन में जयदेव सिंह ने व्यक्त किये।
इस दौरान मुख्य अतिथि डा. योगेन्द्र सिंह ने बसपा की नीतियों को विस्तार से बताया और कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर के बाद दलितों और मुसलमानों का कोई रहनुमा नहीं रहा तो कांसीराम ने बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए बीएस4 और वामसेफ का गठन किया जिससे 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी का जन्म हुआ। आज बहन मायावती के नेतृत्व में पार्टी बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने में जुटी है।
उन्होंने युवा सम्मेलन में बसपा उम्मीदवार चौ. जयदेव सिंह को विजयी बनाने के लिए अभी से जुट जाने का आहवान किया।
इस अवसर पर सूफी सल्तान साहब, आशीष चौधरी, ॠषिपाल सिंह, नूर अब्बास राणा, चन्द्रपाल सिंह, असलम आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ नौगांवा सादात.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...