लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत थल सेना के नए प्रमुख होंगे। वायुसेना की कमान एयर मार्शल बीएस धनोआ को सौंपी गयी है।
बिपिन रावत दलबीर सिंह सुहाग का स्थान लेंगे जबकि बीएस धनोआ वायुसेना प्रमुख अरुप राहा की जगह लेंगे।
बिपिन रावत और बीएस धनोआ के नामों की चर्चा पहले से ही चल रही थी। रावत वाइस आर्मी चीफ भी हैं।
बिपिन रावत ने 1978 में ग्यारवहीं गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से सेना में शुरुआत की थी।
मौजूदा थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग और वायुसेना प्रमुख अरुप राहा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह बिपिन रावत और बीएस धनोआ संभालेंगे।
हर बार दो महीने पहले सैन्य प्रमुखों की घोषणा की जाती थी, लेकिन इस बार चौदह दिन पहले यह हुआ है। केन्द्र सरकार ने पिछले साल नौसेना प्रमुख के नाम का ऐलान तीन सप्ताह पहले घोषित किया था। सुनील लांबा के नाम का ऐलान कर अभी तक रही प्रथा को तोड़ा गया था।
झारखंड कैडर के आइपीएस राजीव जैन को गुप्तचर ब्यूरो का नया प्रमुख बनाया गया है, जबकि रा एजेंसी की कमान अनिल धस्माना हो सौंपी गयी है।
-टाइम्स न्यूज़.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...