जहां एक ओर कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने लिखा कि भगवान भारत को बचाए। वहीं सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया कि कच्चे तेल की कीमत बढ़ने पर अब कोई राहत नहीं।
पेट्रोल की कीमत में 2.21 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि डीजल के दाम 1.79 रुपये बढ़ाये गये हैं। इसमें स्थानीय कर शामिल नहीं किये हैं।
सीताराम येचुरी ने लिखा -भाजपा सरकार ने 2014 अप्रैल में पेट्रोल पर प्रति लीटर टैक्स 9.48 रुपये से बढ़ाकर 21.48 रुपये कर दिया। संसद से बचने के लिए भाजपा सरकार ने दामों में बढ़ोतरी के एलान में देरी की।
वहीं कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने ट्वीट किया कि मोदीजी उम्मीद है कि पेट्रोल में 2.21 और डीजल में 1.79 की ये बढ़ोतरी कैशलेस अर्थव्यवस्था को तरक्की देने और नोटबंदी के पक्ष में है, भगवान भारत को बचाये।
दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 66.10 रुपये से बढ़कर 68.94 रुपये हुई है। वहीं कोलकाता में 68.81 से बढ़कर 71.15 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
मुंबई में पेट्रोल 72.46 से बढ़कर 75.27 रुपये हो गया। चेन्नई में 65.58 रुपये से बढ़कर 68.41 रुपये प्रति लीटर कीमत हो गयी है।
डीजल की बात करें तो दिल्ली में उसके दाम 54.57 रुपये से बढ़कर 56.68 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं।
पिछले 1 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत बढ़ाई गयी थी। उस समय पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे कम किया गया था।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...