पंकज तोमर की हॉस्टल में हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी. कालेज प्रशासन, प्रिंसिपल, चीफ प्रॉक्टर और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की हत्या की बात सामने आयी थी. पंकज तोमर के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिये तहरीर दी थी.
तीन दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज करने के लिये पुलिस हीलाहवाली करती रही. आखिरकार रिपोर्ट दर्ज की गयी है.
डिडोली के डीएनएस इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पंकज तोमर का शव बीते 12 दिसंबर को हॉस्टल के बैड से मिला था. बताया गया कि उसने आत्महत्या की है. मृतक के परीजनों का कहना था कि पंकज आत्महत्या नहीं कर सकता. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही थी.
लंबे समय बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ही ली. पंकज के परिजनों का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिये.
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...