नोटबंदी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ सवाल पूछे तथा मांगें भी रखी हैं। कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर तीखा वार किया।
राहुल गांधी ने कहा,'मोदीजी आपकी नोटबंदी ने देश में तालाबंदी कर दी है। कालेधन के मालिकों और भ्रष्टाचारियों का कुछ नहीं हुआ, लेकिन गरीब, ईमानदारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
राहुल गांधी ने ये पांच सवाल किये पीएम मोदी से :
1. बतायें कितना काला धन आया? देश जवाब मांग रहा है।2. नोटबंदी के कारण देश को कितना आर्थिक नुक्सान हुआ? कितने लाख लोग बेरोजगार हुए?
3. इस दौरान कितने लोगों ने जान गंवाई? उनके परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दिया?
4. नोटबंदी का फैसला लागू करने से पूर्व आपने किस तरह की तैयारी की थी? आरबीआई और अन्य अर्थशास्त्रियों से सलाह क्यों नहीं ली गयी?
5. नोटबंदी से तीन महीने पहले तक 25 लाख से अधिक पैसा बैंक में जमा करवाने वाले हर व्यक्ति और संस्था का नाम देश को बतायें?
राहुल गांधी ने कहा कि किसान, मजदूर, दुकानदार, बेरोजगार अपने नुकसान की भरपाई मांग रहे हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी के सामने कुछ मांगें भी रखीं जो इस प्रकार हैं :
1. बैंक से पैसा निकालने की पाबंदी हटाई जाये। सभी बैंक अकांउट धारकों को 18 प्रतिशत ब्याज दिया जाये। कैशलेस लेन-देन पर कमीशन बंद हो।2. किसानों को रबी की फसल में एमएसपी पर 20 प्रतिशत बोनस दिया जाये ताकि नोटबंदी से हुए नुक्सान की भरपाई हो सके।
3. बीपीएल परिवार की एक महिला के खाते में पच्चीस हजार रुपये जमा करवायें।
4. मनरेगा मजदूरों के काम के दिन और दिहाड़ी दोगुनी की जाए। बेरोजगारी भत्ता दिया जाये।
5. छोटे दुकानदारों और उद्योगों को इनकम टैक्स व सेल्स टैक्स में पचास प्रतिशत छूट दी जाये।
-टाइम्स न्यूज स्टाफ.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...