
मध्यकालीन भारत के इतिहास में तैमूर नामक आतताई लुटेरे ने बेकसूर लोगों की हत्यायें कर खून की नदियां बहा दी थीं। उसने हमारे देश की स्त्रियों और बच्चों तक भी कत्लेआम करने में गुरेज नहीं किया था जिसमें हिन्दू और मुसलमान सभी थे।
फिल्मी कला युगल सैफ अली खान और करीना खान ने अपने बेटे का नाम एक जालिम के नाम पर रखकर क्या यह संदेश नहीं दिया कि वे तैमूर के इतने हमदर्द हैं कि उन्हें अपने बेटे के लिए उससे बढ़कर कोई दूसरा नाम नहीं जंचा।
जानेमाने स्तंभकार तारिक फतह ने करीना को संबोधित कर लिखा, तुम अनपढ़ हो या अभिमानी हो। तुमने अपने बेटे का नाम तैमूर रखकर यह सुनिश्चित कर दिया है कि उसकी तुलना हमेशा भारतीयों के एक सामूहिक हत्यारे से की जाती रहेगी।
करीना ने बेटे तैमूर को मंगलवार सुबह 7:30 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में जन्म दिया।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...