सपा से छिन सकता है साइकिल चुनाव चिन्ह

samajwadi%2Bparty%2Bcycle%2Bsymbol
मुख्यमंत्री पद के साथ ही अब साइकिल पर झगड़ा हो सकता है.


सपा के अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से बाहर करने के बाद मुलायम सिंह यादव अब अखिलेश को मुख्य मंत्री के पद से हटाने की तैयारी में हैं।

हो सकता रात में किसी समय हाइकमान यह फैसला भी ले लें।

akhilesh-mulayam

मुख्यमंत्री पद के साथ ही अब साइकिल पर झगड़ा हो सकता है। जैसेकि संभावना है कि यदि अखिलेश यादव ने भी साइकिल चुनाव चिन्ह पर दावा किया तो चुनाव आयोग चिन्ह को छीन भी सकता है।

ऐसे में दोनों पक्षों को बिना सपा के चुनाव चिन्ह से हाथ धोना पड़ सकता है। इस तरह के विवादों में पहले ऐसा हो चुका है।

-टाइम्स न्यूज स्टाफ.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...