उर्वशी को टिकट मिलने से समर्थकों में खुशी की लहर

urvashi%2Bmukesh
धनौरा सीट पर सपा के विधायक एम. चन्द्रा को दोबारा टिकट नहीं दिया गया.


मंडी धनौरा सीट से उर्वशी का टिकट घोषित होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। उर्वशी के पति मुकेश चौधरी गदगद हैं।

उर्वशी ने कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा किया है जिसे वे शानदार जीत में बदलेंगी।

urvashi%2Bcandidate

मंडी धनौरा सीट पर सपा के मौजूदा विधायक एम. चन्द्रा को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है। पार्टी ने उनपर भरोसा नहीं जताया कि वे सीट निकाल सकते हैं।

गजरौला टाइम्स पहले ही कई बार इस सीट की चर्चा कर चुका है। उधर नौगांवा सीट से भी मौजूदा विधायक अशफाक खां को टिकट नहीं मिल सका। उनके स्थान पर इकरार अंसारी को टिकट दिया गया है।

-टाइम्स न्यूज स्टाफ.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...