नोटबंदी के बाद वेनेज़ुएला सरकार का विरोध भी शुरू हो गया है.
वेनेजुएला सरकार ने भी नोटबंदी का एलान कर दिया है. वहां की सरकार ने लोगों को पुराने नोट बदलने के लिये 72 घंटे का समय दिया है.
देश आर्थिक तंगी और महंगाई से जूझ रहा है. अब सरकार वहां बड़े मूल्य के नोट की जगह उतने ही कीमत के सिक्के लायेगी.
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरे ने रविवार को इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला की 100 बोलिवर करेंसी को बुधवार से बाजार से हटा लिया जाएगा.
पुराने नोट सेंट्रल बैंक से बदले जा सकेंगे. लोगों को नोट बदलने के लिये दस दिन का समय दिया गया है. सीमा पर होने वाली तस्करी को रोकने ले किये यह कदम जरुरी था.
राष्ट्रपति मादुरो का कहना है कि नोटबंदी के इस फैसले से कालेधन वालों को चोट पहुंचेगी.
देश में मोदुरो का विरोध भी शुरू हो गया है.
-टाइम्स न्यूज़.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...