'हमने रालोद को बहुत कुछ दिया, लिया कुछ नहीं’ -बलवीर सिंह

चौ-बलवीर-सिंह
वे बसपा में रहकर किसानों, मजदूरों और जरुरतमंदों की सेवा करते रहेंगे.


रालोद से पल्ला झाड़ने की वजह मालूम करने पर चौ. बलवीर सिंह ने बताया कि वे रालोद के पुराने और वफादार कार्यकर्ता रहे हैं तथा चौ. चरण सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। बाहरी और नये लोगों को रालोद में दायित्व दिया जा रहा है। ऐसे में उनका वहां रहना उचित नहीं।

इसलिए अपने समर्थकों के साथ उन्होंने रालोद से नाता तोड़ना ही बेहतर समझा। वे बसपा में रहकर किसानों, मजदूरों और जरुरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। वे हमेशा निस्वार्थ भाव से राजनीति करते रहे हैं। और आगे भी उसी तरह जनसेवा में संलग्न रहना चाहेंगे। हमने रालोद को बहुत कुछ दिया है, लिया कुछ नहीं।

बलवीर-सिंह-इंद्रवती-निरंजन-सिंह

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...