भाजपा की युवा टीम का जनसंपर्क तेज

राजीव-तरारा-देवेन्द्र-नागपाल-धनौरा
मंडी धनौरा विधानसभा सीट से बीजेपी की युवा टीम ने जनसंपर्क तेज़ कर दिया है.


वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल की युवा टीम के सदस्य भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। टीम के सदस्य दिन निकलने से सूर्य ढलने तक जनसंपर्क और प्रचार में संलग्न रहते हैं।

यह टीम मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार राजीव तरारा तथा नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चेतन चौहान के प्रचार में युद्धस्तर पर काम करती देखी जा सकती हैै।

नामांकन कराते हुए बीजेपी प्रत्याशी राजीव तरारा.

इस टीम के सदस्य नासिर हुसैन, सुरेन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह तथा डा. एचसी गहलौत ने बताया कि क्षेत्र में भाजपा के प्रति जनता में बहुत ही सकारात्मक माहौल है। हम सभी सीटों पर भारी बढ़त से कामयाबी हासिल करेंगे।

-टाइम्स न्यूज गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...