साइकिल सीज होने की संभावना, दोनों गुटों को नये चिन्ह मिलने के आसार

samajwadi-party-cycle-symbol
सुलह की उम्मीद लगाये कार्यकर्ताओं और सपा समर्थकों को गहरा धक्का लगा है. वे मायूस हैं.


साइकिल चुनाव चिन्ह पर सपा के दोनों पक्षों को सुनने के बाद निर्वाचन आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे साइकिल सीज होने के कयास लगाये जा रहे हैं।

जल्द आयोग अपना फैसला सुना सकता है। जिसमें साइकिल जब्त कर पिता-पुत्र को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिये जा सकते हैं।

इससे सुलह की उम्मीद लगाये कार्यकर्ताओं और सपा समर्थकों को गहरा धक्का लगा है तथा वे मायूस हो गये हैं। ऐसे में पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा सपा छोड़ दूसरा रास्ता भी पकड़ना पड़ सकता है।

mulayam-akhilesh-happy-mood

दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क प्रस्तुत करने के लिए दिग्गज वकीलों की सेवायें लीं। बहस घंटों चली तथा पिता-पुत्र दोनों ने साइकिल चुनाव चिन्ह पर अपना-अपना दावा प्रस्तुत किया।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद निर्वाचन आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया। जिसे एक-दो दिन में सुनाया जा सकता है।

इस तरह के प्रकरण में प्रायः पुराना चिन्ह सीज कर दोनों पक्षों को नये चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जाते हैं। इस मामले में भी यही संभावना है। फिर भी जबतक फैसला सार्वजनिक नहीं होता, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

-टाइम्स न्यूज.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...