जगराम ने गजरौला के गांवों में वोट मांगे

सपा-उम्मीदवार-जगराम-सिंह
'साम्प्रदायिक ताकतों को हराने के लिए सपा और कांग्रेस गठबंधन के साथ मैदान में है'


सपा उम्मीदवार जगराम सिंह ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा आगे भी सपा सरकार बनवाने के लिए वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों को हराने के लिए सपा और कांग्रेस गठबंधन के साथ मैदान में है।

जगराम सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ गजरौला के निकटवर्ती गांव अहरौला तेजवन, कुमराला, मोहरका, शाहपुर तथा खेड़की में वोट मांगने गये। उन्होंने सभी से कहा कि सपा ने किसानों, मजदूरों तथा अल्पसंख्यकों के लिए सबसे अधिक काम किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रिफाकत हुसैन, तेजपाल यादव तथा सलीम चौधरी भी मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...