मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा की। 4 फरवरी को गोवा और पंजाब में चुनाव होगा। यहां एक चरण में एक साथ चुनाव कराया जा रहा है। वहीं केन्द्रीय बजट इस साल 1 फरवरी को पेश किया जायेगा। 31 जनवरी से बजट सत्र शुरु हो रहा है। जबकि पिछले साल तक बजट फरवरी के आखिरी दिन से शुरु होता था।
पांच राज्यों के चुनाव 4 फरवरी से शुरु हो रहे हैं जिनमें गोवा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और उत्तराखंड शामिल हैं।
इसे लेकर कुछ दलों ने आपत्ति दर्ज की है। चुनाव आयोग इस मसले पर जल्द अपनी राय देगा। राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन दिया है।
कुछ दलों को लगता है कि इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है। आम आदमी पार्टी के आशुतोष ने ट्वीट कर कहा है कि गोवा और पंजाब के चुनाव से तीन दिन पहले बजट पेश करना गलत होगा।
वहीं योगेन्द्र यादव सवाल करते हैं कि पहले चुनाव के बाद बजट पेश किया गया था, इस बार तीन दिन पहले क्यों?
पांच राज्यों का चुनाव 4 फरवरी से 8 मार्च तक होगा। जबकि नतीजे 11 मार्च से आने शुरु हो जायेंगे।
-टाइम्स न्यूज स्टाफ.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...