गजरौला में लगातार दो दिन से सुबह कोहरा छा रहा है। हालांकि दिन बढ़ने के साथ ही कोहरे की चादर सिमटने लगती है। मंगलवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा। गजरौला और उसके आसपास के क्षेत्रों में विजिविलिटी बहुत कम रही।
नेशनल हाइवे-24 पर वाहनों की आवाजाही सुस्त रही। गजरौला चौपला पर भी इसका असर देखने को मिला। कोहरे से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। सोमवार को भी कई ट्रेनें देर से चली थीं।
गजरौला में छाये कोहरे की तस्वीरें :
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...