हसनपुर के मौहल्ला कोट पश्चिमी खेवान में मतदाता जागरूकता बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी महिलाओं से अपील की गयी की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और अपने आसपास रहने वाली महिलाओं और पुरुषों को भी 15 फरवरी को मतदान के लिए अवश्य कहें।
सभी को बताया गया कि जिस तरह से जिलाधिकारी महोदया शुभ्रा सक्सेना ने अमरोहा शहर में स्कूटी रैली निकालकर सभी से ज्यादा मतदान की अपील की है उसी तरह से हम लोगों को भी एकजुट होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए अभियान चलाना चाहिए क्योंकि एक अच्छी सरकार तभी आ सकती है जब सभी लोग अपने मत का उचित प्रयोग करें।शहर के कोने कोने में भी पोस्टर और बैनर्स के माध्यम से अपील की गयी है कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाएं।
इस मौके पर समाजसेवी लता सागर, अनम चौधरी, ममता, कुंती देवी, किरन अंकुर सेठी, राजीव, सचिन प्रकाश आदि मौजूद रहे।
-हसनपुर से अंकुर सेठी.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...