जिले की चारों विधानसभा सीटों से रालोद चुनाव लड़ेगी। तीन सीटों पर उसके उम्मीदवार मैदान में हैं। हसनपुर से भी जल्दी ही उम्मीदवार मैदान में होगा। यहां कांग्रेस छोड़कर रालोद में आने वाली एक ब्राह्मण महिला का नाम रालोद हाइकमान के पास पहुंच चुका जिसपर देर रात तक फैसला होना है।
महिला गजरौला निवासी हैं तथा लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि सूबे में रालोद, सपा और कांग्रेस महागठबंधन रद्द होने के बाद से फैसला हाइकमान ने किया है कि सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे जायेंगे।
इस फैसले के बाद सपा, कांग्रेस, बसपा और भाजपा के कई नेता रालोद में शामिल हो गये तथा टिकट कटने से नाराज कई नेता रालोद की ओर जा रहे हैं। इनमें कई मौजूदा विधायक भी शामिल हैं।
-टाइम्स न्यूज़ हसनपुर.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...